मिर्ज़ापुर लोकप्रिय विधायक ने मोदी जी के मन की बात सुन दर्जनों शादी में किया शिरकत जन आक्रोश रैली में भी हुए शामिल
मिर्ज़ापुर जनपद के लोकप्रिय पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल को 45 डिग्री की भीषण तपती गर्मी भी जनता के बीच पहुंचने में रोड़ा नही बन सकती, ये मैं नही कह रहा, उनका प्रतिदिन का कार्यक्रम कहता है, इन दिनों पड़ रहे भीषण गर्मी से जहा सड़को पर सन्नाटा देखने को मिलता है, तो वही मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल प्रति दिन ऐसे भीषण गर्मी में दर्जनों निमंत्रण में प्रति दिन शामिल होने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्रवासियों के गांव गांव के अलावा जनपद के सभी विधानसभा में अपनों के यहां जाकर शामिल होना ही उनका सबसे लोकप्रिय विधायक होना साबित करता है, आज विधायक जी शुक्लहा स्थित अपने आवास पर दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ मोदी जी के मन की बात को सुना उसके बाद दर्जनों शादी व तिलक समारोह में शिरकत करने निकल पड़े, साथ ही मिर्ज़ापुर के घंटाघर के मैदान से निकलने वाली जन आक्रोश रैली में शामिल होने पहुंचे, आज राष्ट्रीय स्वयं संघ के तत्वाधान मे घंटाघर मिर्जापुर मे पहलगांव मे हुए आतंकी घटना के विरोध मे जन आक्रोश रैली का आयोजन किया, जिसमे पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक श्रीमान रामशंकर सिंह पटेल नगर के घंटाघर से पैदल मसाल जुलूस लेकर डंकीनगंज तक पाकिस्तान के विरोध मे नारा लगाते हुए पैदल मार्च कर अपना आक्रोश दिखाया, रैली में कई अन्य जनप्रीतिनिधि सहित बीएचपी व भाजपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे ,