मिर्ज़ापुर लालडिग्गी पुलिस चौकी के चंद कदम पर लाखो की चोरी कर पुलिस को दिया चुनौती
मिर्ज़ापुर नगर के कोतवाली कटरा क्षेत्र के लालडिग्गी पुलिस चौकी के चंद कदम की दूरी पर स्थित शराब की दुकान का शटर तोड़कर हौसला बुलन्द चोरों ने लाखों के कैश सहित लाखो के शराब को चोरी कर बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दिया , जब कि चोरी की सारी घटना पास के लगे cctv कैमरे में कैद हो गया है , कोतवाली कटरा के पुलिस चौकी लालडिग्गी से थोड़ी दूर शहर के मध्य बीती रात लालडिग्गी स्थित शराब की दुकान का शटर काटकर बोलेरो सवार चोरों ने लगभग दो लाखो रूपये कि शराब और कैश बॉक्स में बिक्री के रख्खे लाखो रुपये कैश को लेकर चोर बोलेरो से फरार हो गए , सुबह जब दुकान खोलने के लिए कर्मचारी पहुचा तो शटर खुला देखकर उसके होश उड़ गए , जिसकी सूचना पुलिस को दिया गया , मौके पर पहुची पुलिस ने आस पास के cctv फुटेज को चेक करते हुए आगे की जांच शुरू कर दिया है , लेकिन सवाल उठता है कि पुलिस चौकी से महज चन्द कदम की दूरी पर रात के सन्नाटे में बीच सड़क पर चोर अपनी बोलेरो को खड़ा करके चोरी की घटना को बे-खौफ होकर अन्जाम देते हुए फरार हो गए , पुलिस को कानो कान खबर नही लगी , जब कि आगे लालडिग्गी पुलिस चौकी और महज कुछ कदम दूरी पर पीछे मुकेरी बाजार पुलिस चौकी