मिर्ज़ापुर लालगंज क्षेत्र से यूरिया, नौसादर से निर्मित कच्ची शराब बरामद दो गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र में पुलिस छापेमारी के दौरान भारी संख्या में 120 लीटर यूरिया और नौसादर से अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बरामद किया , साथ हो पुलिस में मौके से दो मोटरसाइकिल व यूरिया, नौसादर सहित शराब बनाने में प्रयुक्त पात्र व अन्य सामाग्री भी बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया , पुलिस जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में शराब बनाने वाले ठिकाने पर दबिश देकर दो अभियुक्त 1.कल्लू पुत्र माधव सिंह व 2.राजकुमार पुत्र यशवन्त सिंह उर्फ लम्बू निवासीगण खजुरी थाना लालगंज को गिरफ्तार किया गया , मौके से 120 लीटर अवैध/अपमिश्रित कच्ची शराब, 1.5 किग्रा यूरिया, 01 किग्रा गुड़, 150 ग्राम नौसादर सहित शराब बनाने के वाले अन्य समान व दो मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए शराब की भट्ठीयों को नष्ट किया , आबकारी अधिनियम में कार्यवाही करते हुए दोनो को जेल भेज दिया ,