मिर्ज़ापुर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर नगर के एक मिष्ठान दुकानदार ने एक किलो लड्डू व पेड़ा खरीद पर 250 ग्राम फ्री का आफर लान्च किया
मिर्ज़ापुर नगर के लालडिग्गी स्थित एक मिष्ठान व्यवसायी ने एक किलो लड्डू या पेड़ा की खरीददरी करने पर उसके साथ 250 ग्राम फ्री देने के ऑफर को चालू किया , दरसल 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में यह आफर लान्च किया है , रसकुंज के निदेशक राजन गुप्ता ने बताया की पिता गोपाल दास के निर्देश पर यह स्कीम सुबह 7:00 से रात्रि 10:00 बजे तक लागू रहेगी , उन्होंने कहा कि कई सौ वर्षो बाद आखिर कार अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म स्थल अयोध्या में उनका भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए जहां केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा छुट्टी घोसित किया गया है , हर कोई इस पुनीत पर्व पर अपना कुछ न कुछ योगदान कर रहा है, इसलिए हमने भी लालडिग्गी स्थित रस कुंज मिठाई की दुकान पर अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष ऑफर लांच किया गया है, जिसके तहत 1 किलो लड्डू, पेड़ा या बर्फी की खरीद करने पर उन्हें 250 ग्राम उसके साथ मुफ्त दिया जाएगा , हमारे हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य में सवाई लगाकर ही भोग प्रसाद या दक्षिणा दी जाती है , इसी को ध्यान में रखते हुए 1 किलो के दाम में सवा किलो लड्डू, पेड़ा या बर्फी ग्राहकों को दिया जाएगा ,