मिर्ज़ापुर राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम कुड़ी में एक व्यक्ति के ऊपर मिट्टी के तेल से भरी चिमनी गिरने से जलकर उसकी मौत
मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम कुड़ी में एक व्यक्ति के ऊपर मिट्टी के तेल से भरी चिमनी गिर जाने से उसके पूरे शरीर मे आग लग गयी, जिससे जलकर उसकी मौत हो गयी, मिली जानकारी के अनुसार थाना राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम कुड़ी के रहने वाले बृजेश विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर पुत्र सोमारू उम्र करीब 45 वर्ष के ऊपर मिट्टी के तेल से भरी हुई चिमनी गिर जाने के कारण उनके पूरे शरीर में आग लग गई, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारी व थानाध्यक्ष राजगढ़ पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर परिवारीजनों कि मदद से बृजेश को सीएचसी राजगढ़ ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बृजेश की मृत्यू हो गयी, थाना राजगढ़ पुलिस मृतक के शव को कब्जें में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही पूरा कर रही है ,