मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल दुखद घटना पर पहुच शोक प्रकट किया
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र में ही नही बल्कि सम्बन्धो को निभाने के लिए दूसरे विधानसभा क्षेत्र हो या गैर जनपद अपने जानने वालों के यहा भी दूर दराज पहुचकर उनके दुःख में शरीक होते है , आज मझवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर भंवरख विकासखंड पहाड़ी में मिर्जापुर बिन्नानी डिग्री कॉलेज के प्रवक्ता बबऊ सिंह के माताजी के निधन पर उनके घर तेरहवीं में शामिल होकर अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया , तो वही जिला गाजीपुर के ग्राम रामपुर फुफुआव जमानिया पहुचकर गनर विजय यादव के माताजी निधन पर उनके घर जाकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया , इस अवसर पर अनिल सिंह , विजय यादव के परिजन मौजूद रहे ,