मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने साउथ कैम्पस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुचे बतौर मुख्य अतिथि
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज बरकछा के बीएचयू साउथ कैम्पस में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुचकर माँ विंध्यवासिनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया , वैसे तो कार्यक्रम में जनपद के कई माननीय पहुचकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया , दरसल आज बीएचयू साउथ कैम्पस में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में उज्जवल भारत , उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए बिजली महोत्सव ऊर्जा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था , जिसके मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा राज्यमंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विधायक जी ने संबोधित करते हुए कहा की आज पूरे देश में बिजली की प्रगति भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से किया जा रहा है , बिजली क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में काफी प्रगति हुई है , आजादी के अमृत महोत्सव में आज हर झोपड़ी तक बिजली पहुंचाने का काम हमारी सरकार ने किया है , पूर्व मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रहित में बिजली बचाएं , ताकि जरूरतमंदों तक बची हुई बिजली को पहुंचाया जा सके , इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह , मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जयसवाल एवं बिजली विभाग के एक्सियन चुनार सुपुष्प कुमार सिंह , विनय सिंह एसडीओ एवं जेई सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ,