मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने सरदार पटेल के प्रतिमा के छत निर्माण व सुंदरीकरण का किया लोकार्पण
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवपुरा में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न से सम्मानित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके प्रतिमा के ऊपर निर्माण छत व सुंदरीकरण का लोकार्पण किया , राजगढ़ के ग्राम देवपुरा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुचे मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने सर्वप्रथम सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाकर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि दिया , सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि खंड-खंड टुकड़ों में बसे भारत को अखंड बनाने में सरदार पटेल जी ने अहम भूमिका निभाते हुए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया था , जिसकी वजह से भारत देश की एकता और अखंडता की मिसाल कई देशों में दिया जाता है , उसके बाद विधायक निधि से तैयार सरदार पटेल के प्रतिमा के ऊपर छत निर्माण व सुंदरीकरण का लोकार्पण कर विधायक जी ने गरीबों को कंबल वितरण किया , साथ ही परिसर में वृक्षारोपण किया , इस अवसर पर ग्राम प्रधान इंद्रजीत सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ,