मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने सरकारी योजना से तैयार ड्रैगन फ्रूट सब्जी वगैरह के खेती का निरीक्षण किया
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र के कई किसानों के फार्म हाउस व उनके खेतो में जाकर सरकारी योजना के अंतर्गत होने वाले खेती का निरीक्षण किया , सर्व प्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान पर उद्यान विभाग द्वारा विकासखंड पटेहरा में उद्यान विभाग के फार्म हाउस जहा पर सब्जियों को मशीन द्वारा उन्नत किस्म के बीज तैयार किए जाते हैं , जिसमें टमाटर , लौकी , बैगन , मिर्चा , गोभी , भिंडी जैसे विभिन्न प्रकार के बीजों को तैयार कर न्यूनतम दर पर किसानों को दिया जाता है , यहा निरीक्षण करने के बाद ग्राम-करौदा में नजम अंसारी के पाली हाउस पर गुलाब एवं जरबेरा के फूल का निरीक्षण करने पहुचे , ये भी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उद्यान विभाग के माध्यम से 50℅ अनुदान पर फूल के खेती से किसानों तकनीकी खेती के माध्यम से किसान अपने आय को दोगुना कर सके , इसलिए सरकार द्वारा किसानो को 50℅ अनुदान देकर आगे बढ़ाया जा रहा है , उसके बाद विधायक जी राजगढ़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती का जायजा लेने पहुचे , यहा किसान राधेश्याम मास्टर के ड्रैगन फ्रूट की खेती का जायजा लिया , खेती से होने वाले आय के बारे में किसान राधेश्याम से चर्चा किया , किसान द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा अनुदान के साथ उच्च क्वालिटी के बीज मिलने से हम लोगो की आय दोगुना हुआ है , सरकार की खेती योजना से किसान खुश दिखाई पड़े ,