मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने लौह पुरुष की मूर्ति पर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा की शुरुआत किया
मिर्ज़ापुर आजादी के 75वे वर्षगांठ अमृत महोत्सव 15 अगस्त जस जस नजदीक आ रहा है , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र के एक एक गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पूरी ताकत झोंकते दिखाई पड़ रहे है , प्रति दिन पद यात्रा के साथ विभिन्न गांव की सड़कों पर मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर आम जनमानस को हर घर तिरंगा को लेकर झंडा वितरण कर निवेदन कर रहे है , आज मड़िहान के ग्राम देवपुरा में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा की पुनः शुरुआत किया , क्षेत्र के हर गांव , सड़क , नुक्कड़ तक पद यात्रा करते हुए भारत माता की जय और वंदेमातरम जैसे जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय दिखाई पड़ रहा था , विधायक जी लगातार लोगों का आह्वान करते रहे कि सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा झंडा अवश्य लगाएं , और देश की आजादी का खुशी मनाए , इसी तरह दीपनगर में भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा शुरू किया , जो दीपनगर बाजार से होते हुए विभिन्न गांव तक पहुंचा , तो वही मड़िहान विधानसभा के कुंबा मोड़ से जौगड़ चट्टी तक भारी कार्यकर्ताओं के साथ मड़िहान विधायक ने बाइक रैली निकाला , मंडल अहरौरा के ग्राम सरिया मे पद यात्रा निकाल कर लोगो से अपील किया कि अपने घरों पर तिरंगा झंडा अवश्य लगाएं , और देश की आजादी का झूमकर खुशी मनाए ,