मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने बच्चों की कला को देख कहा भारत की परिकल्पना को साकार करता है
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र के राजगढ़ के पारसनाथ सिंह शांति देवी इंटर कॉलेज वाराडीह में पहुचे जहा कक्षा 11 व 12 के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था , कालेज परिसर में बच्चों द्वारा आधुनिक मशीनरी , स्वच्छता अभियान एवं सौर ऊर्जा के साथ पवन चक्की की कलाकृतियां को देखकर विधायक जी ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि भारत की परिकल्पना को विज्ञान के ऐसे ही बच्चों द्वारा साकार हो रहा है , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे ही बच्चे आगे चलकर डॉक्टर , इंजीनियर और साइंटिस्ट बनकर देश के नाम को रौशन करेंगे , इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ विजय सिंह , प्रधानाचार्या श्रीमती सारिका देवी , डॉ नीलेश दुबे , आजाद सिंह , रामबली सिंह सहित तमाम और भी लोग मौजूद रहे ,