मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने ग्राम हरदी मिश्र में किसानों के खेत के लिए निशुल्क बीज वितरण किया
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड पटेहरा के ग्राम हरदी मिश्र में किसानों के खेत के लिए निःशुल्क बीज वितरण किया , पटेहरा के ग्राम हरदी मिश्र में आज कृषि विभाग द्वारा आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने किसानों को सरसों एवं मसूर के बीज के वितरण किया , कार्यक्रम में विधायक जी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि सभी किसानों को निःशुल्क बीज देकर उनके पैदावार को दुगना किया जाए , जिससे किसानो आय दुगनी हो जाये , ताकि वह समृद्धशाली बना सके , विधायक जी ने प्रदेश सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की और जानकारी किसानों के साथ साझा किया , बीज वितरण कार्यक्रम में राजकुमार दुबे , रंजीत प्रजापति , रोहित दूबे बबलू के साथ कृषि विभाग के अधिकारी सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे ,