मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने अपने क्षेत्र के किसानों को आज उनके नुकसान का चेक वितरण किया
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अपने क्षेत्र के किसानों को उनके फसल के हुए नुकसान का चेक वितरण किया , मुख्यमंत्री खेत खलियान अग्निकांड , दुर्घटना सहायता योजना" के तहत किसानों के खेत मे जो फसल नुकसान हुआ था , आज मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने मंडी परिषद मिर्जापुर के नेतृत्व आदर्श इंटर कॉलेज सुगापांख में आयोजित कार्यक्रम में पहुचकर मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बभनी , थपनवा , के साथ अन्य गांव के किसानों को उनके नुकसान हुए फसल का चेक वितरण किया , चेक वितरण करने के दौरान विधायक मड़िहान किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी किसानों के प्रति काफी संवेदनशील है , प्रदेश के जिन जिलों में जहां भी किसानों का नुकसान होता है , सरकार द्वारा किसानों को तत्काल राहत दिया जाता है , किसानों के प्रति हमारी सरकार हमेशा से सक्रिय है , मड़िहान विधायक ने किसान सूर्यनारायण को 30,000 एवं किसान शशि शंकर को 30,000 , संग्राम सिंह को 30,000 , राम सिंह को 16,000 , राकेश कुमार को 16,000 , इसी तरह से कुल 23 किसानों को 5,54,704 रुपये का चेक अपने हाथों से वितरण किया , अपने नुकसान का पैसा पाकर किसानों के चेहरे पर खुशी साफ तौर से देखा जा सकता था , सभी किसानों द्वारा चेक पाने के बाद मुख्यमंत्री योगी जी और मड़िहान विधायक को धन्यवाद दिया , इस अवसर पर मंडी परिषद मिर्जापुर के सचिव धीरेंद्र गुप्ता , सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ,