मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक द्वारा निधि से कराये गये कई निर्माण कार्यो का किया उदघाट्न
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने वर्ष 2021-22 के निधि से अपने विधानसभा क्षेत्र में कराये गये कई सड़क निर्माण कार्यो का आज उदघाट्न किया , मड़िहान क्षेत्र के ग्राम धनावल विकासखंड- पटेहरा के धनावल मेन रोड बिन्द बस्ती से नंदलाल कोल के घर तक इंटरलॉकिंग मार्ग का लोकार्पण किया , इस निर्माण कार्य को खंड विकास अधिकारी पटेहरा द्वारा कराया गया था , तो वही दूसरी ओर ग्राम-धनावल में ही धनावल मेन रोड से श्रीमती चंदा राय पत्नी मृदुल राय के घर तक इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण कार्य का लोकार्पण किया , इस निर्माण का कारदायी संस्था खंड विकास अधिकारी पटेहरा ही रहे , ग्राम-धनावल में ही तीसरा मेन रोड जो रंजीत प्रजापति के घर तक इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्य जो विधायक जी के 2021-22 के निधि योजना के अन्तर्गत कराया गया है , उसका भी लोकार्पण कर जनता को बेहतर सुविधा प्रदान किया , उदघाट्न के समय विधायक जी के साथ तमाम पार्टी कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे ,