मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक के निवास पर पहुचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य काफी देर हुआ वार्ता
मिर्ज़ापुर जनपद में कई कार्यक्रमो में शिरकत करने आये उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के शुक्लहा स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात करने पहुचे , वैसे तो उपमुख्यमंत्री के दर्शन पूजन से लेकर हर स्वागत समारोह में मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल साथ साथ रहे , लेकिन उपमुख्यमंत्री और विधायक जी के गहरे सम्बन्धो के बंधे डोर ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के निवास पर पहुचकर कीमती समय दिया , दोनो लोगो के शिष्टाचार मुलाकात ने सम्बन्धो को और गहरा कर दिया , सर्व प्रथम उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अष्टभुजा गेस्ट हाउस पहुंचने पर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने उंन्हे मां विंध्यवासिनी की चुनरी भेंट कर उनका स्वागत किया , उनके साथ स्वागत करने में ग्राम प्रधान इंस पटेल भी मौजूद रहे ,
उसके बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के बरौधा स्थित कार्यालय पर पहुचकर पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक करने के पश्चात विंध्याचल मंडल कमिश्नर के बैठक हाल में जनपद के उद्यमियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जनपद के विभिन्न परियोजनाओं के विकास के प्रगति के बारे में जानकारी लिया , उत्तर प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश किया , इस अवसर पर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल , मझवा विधायक डॉo बिनोद कुमार बिन्द , विधायक चुनार अनुराग सिंह , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल , एमएलसी विनीत सिंह , नगर विधायक , मंडलायुक्त , जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ,