मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक आज क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो का हाल जाना साथ ही कई शादियों में किया शिरकत
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में पैदल भ्रमण कर क्षेत्र की जनता का हाल चाल लिया , साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र के कई शादी समारोह तिलक समारोह में शिरकत कर होने वाले नए जोड़ो को आशीर्वाद दिया , राजगढ़ के जौगढ़ चट्टी में बेचन अग्रहरी की दुकान पर बैठकर आम जनमानस का हाल जाना , अहरौरा नगर पहुचकर मुकुंद लाल अग्रहरी के दुकान पर बैठ क्षेत्रवासियों का हाल लिया , उसके बाद विधायक जी अहरौरा नगर के हुसैनपुर पहुच रामू मौर्या के पुत्री के शादी मे शामिल होकर अपना आशीर्वाद देकर ग्राम जुड़ई पहुचे जहा श्याम सुंदर सिंह पटेल के पुत्र के तिलक में शामिल हुए , उनके साथ महेंद्र सिंह , जय किशन जयसवाल , श्रीमती श्वेता सिंह , संतोष सिंह प्रधान , संतोष पटेल , अनिल सिंह सहित अन्य और भी लोग मौजूद रहे ,