मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक आज किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए प्रेरित कर कैनवस क्रिकेट के समापन में पहुंचे
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दीपनगर बाजार के आधार संशोधन केंद्र पर पहुंचकर वहा पर मौजूद किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए प्रेरित किया, आधार संशोधन केंद्र पर बैठकर विधायक जी ने सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ के बारे में किसानों को अवगत कराया, उसके बाद पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल सतेशगढ़ के ग्राम बरगवां में पिछले कई दिनों से चल रहे कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन मैच के फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, वुधयक जी खेल मैदान पर दोनों टीमो के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर टास कराकर मैच शुरू कराया, विधायक जी के मौजूदगी में आज का फाइनल मैच पड़री एवं गोबरदहा के बीच बड़ा ही रोमांचक खेला गया, खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए गोवरदहा की टीम ने मुकाबला में जीत हासिल किया, इस अवसर पर ग्राम प्रधान यशपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में मैदान के चारो तरफ दर्शक मौजूद रहे ,