मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में पीड़ित परिवार मे पहुचकर शोक प्रकट किया
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में हुए दुःखद खबर की जानकारी होने पर पीड़ित के निवास पर पहुचकर उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट किया , सर्व प्रथम विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ग्राम-नेवड़िया में श्याम सुंदर सिंह के भाई के पत्नी के निधन पर उनके परिवार में जाकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया , उसके बाद ग्राम-अमोई में किसान नेता राम नगीना सिंह पटेल के निधन पर उनके आवास पर पहुंचकर शोक प्रकट किया , वह से विधायक जी सीधे ग्राम- गढ़वा में ग्राम प्रधान विनोद सिंह के माता जी के निधन पर उनके परिवार में पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया , ग्राम-सेमरा बरहो मे भाजपा के बूथ अध्यक्ष विष्णु कोल के निधन पर उनके परिवार में पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया ,
इसी तरह से ग्राम-बिजुरही में भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक अमरपाल के पिता के निधन पर उनके परिवार में पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया , ग्राम जौगढ़ मे समाजसेवी मटर सिंह के निधन पर उनके परिवार में पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया कर ईश्वर से प्रार्थना की कि उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे , दरसल बीते दिनों इन परिवार में किन्ही न किन्ही वजहों से मृत्यु हो गयी थी , ये दुःखद खबर विधायक जी को पता चलते ही प्रत्येक परिजनों के निवास पर पहुचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया ,