मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक अपने निवास पर झंडा फहरा कर सौकड़ो लोगो के घर भी तिरंगा लगाया
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अपने निवास स्थान पर झंडा फहराकर अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुचकर सौकड़ो लोगो के घरो पर जाकर स्वंयम तिरंगा झंडा लगाया , विधायक जी अपने विधानसभा क्षेत्र के शेरवा , जमालपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों से मिलकर उनका हालचाल जानने के बाद उनके घरों पर भी तिरंगा ध्वज फहराया , ऐसे मौके पर विधायक जी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि हम ऐसे विधानसभा क्षेत्र के अंदर जन्मे है जहा देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बस्ते है , ऐसे कर्म भूमि पर सेवा करने का जनता ने मुझे अपना सेवक बनाया है , ऐसे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर पहुंचकर राष्ट्रीय तिरंगा झंडा लगाने का आज मुझे अवसर मिला , उसके बाद सैकड़ो लोगो के साथ भव्य तिरंगा यात्रा विधायक जी ने निकाला जो नदिहार बाजार से राजगढ़ एवं ददरा होते हुए हिनौता हनुमान जी के मंदिर पहुचकर समाप्त हुआ , इसके बाद हर घर झंडा लगाने का सिलसिला शुरू करते हुए ग्राम-भावां में समाजसेवी भोला नाथ सिंह के घर से झंडा लगाने की शुरूआत किया , कई लोगो के निवास पहुचकर तिरंगा लगाया , ग्राम-कलवारी में समाजसेवी डॉ सुनीता सिंह के घर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया , ग्राम-जमुई में समाजसेवी डॉ राजेंदर सिंह के घर पर एवं उसी गांव के कठेरवा बस्ती मे लालचंद कोल के आवास पर राधेश्याम केसरी के आवास पर तिरंगा झंडा लगाते हुए लोगो से निवेदन किया कि आजादी के महोत्सव में झंडा फहराकर आजादी के खुशी को मनाए ,