मिर्ज़ापुर मड़िहान विधानसभा क्षेत्र में विधायक जी कई घरों पर स्वंयम जाकर लगाया तिरंगा
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के लोगो अपने यहा से दूसरी बार रमाशंकर सिंह पटेल को विधायक ही नही चुना है , बल्कि अपने परिवार के एक सदस्य को ही मड़िहान का विधायक चुना है , जी हां आपको सुनकर कुछ अजीब लगता होगा , लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल का अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ नेचर ही कुछ ऐसा है , गुमटी पर बैठकर ग्रामीणों के साथ घंटो समय बिताना , दुःख और खुशी दोनो में दरवाजे तक पहुचना , यहा तक कि जमीन पर ग्रामीणों के साथ पलथी मारकर जमीन पर ही बैठकर समस्या को सुनना , वही ग्रामीणों का कहना है आज के चमचमाती दुनिया के इस दौर में ऐसा विधायक सौभाग्य से मिलते है , आज की ताजा घटना ग्राम-तिलांव में लोगो का हालचाल लेने निकले विधायक जी अनिल सिंह के घर जाकर विधायक जी उनके मकान पर स्वंयम ही तिरंगा झंडा लगाने लगे , मौजूद लोगों को आश्चर्य हुआ , विधायक जी ने लोगो से कहा कि आजादी के महोत्सव पर सभी लोग अपने घरो पर राष्ट्रीय ध्वज लगाएं , और अमृत महोत्सव आजादी को खुशी के रूप में मनाए ,