मिर्ज़ापुर मड़िहान क्षेत्र में बाइक में पिकअप ने पीछे से मारा टक्कर सड़क पर गिरे व्यक्ति को ट्रक ने कुचला
मिर्ज़ापुर थाना मड़िहान क्षेत्र के ग्राम लालुपर के पास मोटर साइकिल संख्या यूपी 63 एटी 3828 से चाक सहित दो लोग जा रहे थे, पीछे से अज्ञात पिकअप ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया, जिससे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति उछल कर सड़क पर जा गिरा, उसी समय तेज रफ्तार आ रही ट्रक सड़क पर गिरे व्यक्ति को कुचल दिया जिसमे घटना स्थल पर ही व्यक्ति की मौत हो गयी , पुलिस जानकारी के अनुसार मड़िहान क्षेत्र के ग्राम लालुपर के पास मोटर साइकिल संख्या यूपी 63 एटी 3828 सवार लक्षनधारी पुत्र शिवफल निवासी सेमरा थाना कोतवाली देहात मिर्ज़ापुर, व शंकर यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी मधुपुर थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 60 वर्ष को पीछे से अज्ञात पिकअप द्वारा टक्कर मार दिया गया , जिससे शंकर यादव रोड़ पर गिर गये उसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक उनके उपर चढ़ जाने से शंकर यादव की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण व मड़िहान पुलिस ने घायल दूसरे व्यक्ति लक्षनधारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजवा कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा पूरा की जा रही है ,