मिर्ज़ापुर मड़िहान क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से चार दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत
मिर्ज़ापुर थाना मड़िहान क्षेत्र में बीती रात आकाशीय बिजली गिरने से चार दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गयी , तो वही 26 मवेशी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल हो गए , मिली जानकारी के अनुसार मड़िहान क्षेत्र में एक पशु पालक अपने भेड़ो को कराकर रात्रि विश्राम कर रहा था तभी बीती देर रात्रि में चमक और गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकी जिसकी चपेट में आने से उसके 64 भेड़ो की मौत हो गयी तो वही 26 भेड़ घायल हो गए , सूचना मिलने पर मड़िहान तहसील से जांच टीम मौके पर पहुचकर जांच में सूचना सही पाया , तो वही मृत्यक भेड़ो के मौत की जांच करने के लिए पशु चिकित्सक मौके पर पहुचकर जांच करते रहे ,