मिर्ज़ापुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने ब्रीफिंग कर दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश
मिर्ज़ापुर मझवां विधानसभा क्षेत्र के चनईपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 15 नवम्बर को संभावित कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्यूटी में लगे जनपदीय एवं बाह्य जनपदीय अधिकारी, व कर्मचारियो की ब्रीफिंग कर अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया, साथ ही मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल, पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल व पार्किंग स्थल कर भ्रमण कर निरीक्षण किया, ब्रीफिंग के दौरान जनपद एवं बाह्य जनपदों से ड्यूटी के लिए आये पुलिस बल के अधिकारी, कर्मचारियो को उच्चतम सुरक्षा श्रेणी को देखते हुए लगी समस्त ड्यूटियों एवं रूट व्यवस्था के बारे में बिन्दुवार बताकर, सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ अपनी-अपनी ड्यूटी संपादित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ,