मिर्ज़ापुर में बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी लगाने को लेकर हुआ बड़े खेल सब अधिकारियों के उड़े होश
मिर्ज़ापुर में चौकाने वाली खबर निकलकर सामने आया है , बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी को भी लोग धोखा देने में कामयाब रहे , प्रभारी प्रिंसिपल कि हाजिरी चपरासी लगाने का खुलासा हुआ है , कालेज की प्रभारी प्रिंसिपल कि हाजिरी स्कूल का चपरासी लगता था , प्रिंसिपल की हाजिरी लग जाती थी , इसका खुलासा तब हुआ जब वेतन के लिए चपरासी और प्रिंसपिल के बायोमैट्रिक हाजिरी के साथ इसका मिलान हुआ , मामला राजकीय बालिका इंटर कालेज बरौधा का है , जहाँ पर प्रिंसिपल के पद तैनात महिला टीचर ने जब स्कूल में बायोमैट्रिक हाजिरी की शुरुआत हुई तो उसने चपरासी के एक हाथ की अंगुली अपने नाम से बायोमैट्रिक मशीन में स्कैन करवा लिया , दूसरे हाथ की दूसरी उंगली में चपरासी का स्कैन करवाया , प्रिंसिपल ने चपरासी से दोनों अंगुलियों से बायोमैट्रिक हाजरी लगाने को कहा जिससे बिना स्कूल पहुँचे प्रिंसिपल की भी हाजिरी लग जाती थी , इस खेल का खुलासा तब हुआ जब वहां दूसरे प्रिंसिपल की नियुक्ति हुई , चपरासी को एक उंगली से बायोमैट्रिक से हाजिरी लगाने के लिए बोला गया , तो चपरासी भूल गया किस अंगुली को लगाने से अपनी हाजिरी लगेगी , किस ऊगली से प्रभारी प्रिंसिपल की लगेगी , बस इसी जगह पर पूरे खेल का खुलासा हो गया , चपरासी ने बताया कि जुलाई में मशीन आई थी , उस समय मैडम ने मेरे दोनों उंगली का फिंगर प्रिंट किया उसके बाद से मैं दोनो अंगुली का फिंगर लगाता था ,