मिर्ज़ापुर में गंगानदी ने दो दिन में धारण किया विकराल रूप 9 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही आगे 75 मीटर के करीब जलस्तर
मिर्ज़ापुर में गंगानदी के जलस्तर में कब क्या होगा किसी को पता नही, विगत दिनों धीरे धीरे बढ़ते हुए 74 मीटर के करीब पहुंचकर जलस्तर घटना शुरू हो गया था, आज से दो दिन पहले 70 मीटर के करीब तक पहुंच गया था, उसके दो दिन में ही अचानक से गंगानदी के जलस्तर ने विकराल रूप धारण कर लिया, 9.00 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ते हुए 74.780 खतरे के निशान के करीब पहुच रही है , गंगानदी के अचानक विकराल रूप को देखते हुए एक बार फिर बाढ़ को सोचकर तटवर्ती ग्रामीणों की रातो की नीद उड़ गई है , आज सुबह 10 बजे बढ़ते गंगानदी के जलस्तर को जो रिकार्ड किया गया, उसमे 9.00 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से जलस्तर बढ़ते हुए 74.780 मीटर तक पहुंच गया , मिर्ज़ापुर में गंगानदी का चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर तथा खतरे का निशान 77.724 मीटर पर है ,