मिर्ज़ापुर में गंगानदी चेतावनी बिन्दु के बेहद करीब बढ़ने की रफ्तार में आयी थोड़ी कमी जलस्तर 76 मीटर के पार
मिर्ज़ापुर में गंगानदी का जलस्तर चेतावनी बिन्दु के बेहद करीब पहुंच गया है, कल की अपेक्षा पानी बढ़ने की रफ्तार में भले ही थोड़ी कमी देखने को मिल रहा है, लेकिन धीरे धीरे करते हुए76 मीटर के पार हो गया है , जब कि मिर्ज़ापुर में गंगानदी का चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर तथा खतरे का निशान 77.724 मीटर पर है , वर्तमान में आज सुबह 8 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक गंगानदी का जलस्तर 4.00 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ते हुए, 76.12 मीटर तक पहुंच गया , जो कि चेतावनी बिन्दु के निशान से बस थोड़ी दूर है, लेकिन पानी बढ़ने का सिलसिला गंगानदी में अभी भी जारी है, कल सुबह जहा 9 सेमी प्रतिघंटा जलस्तर बढ़ने की रफ्तार रही, वही शाम होते होते 6 सेमी हो गया था, आज सुबह 8 बजे बढ़ने की रफ्तार में थोड़ी और कमी आयी, जो 4 सेमी प्रतिघंटा से 76.12 मीटर तक पहुंच गया , मिर्ज़ापुर में गंगानदी का चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर तथा खतरे का निशान 77.724 मीटर पर है ,