मिर्ज़ापुर माँ विन्ध्यवासिनी के भक्तों के चलने वाले रास्ते का खास ध्यान रख रहे है पालिका अध्यक्ष
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम नवरात्र में आने वाले भक्तों के मंदिर तक दर्शन पूजन करने के लिए चलने वाले रास्तों का नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल प्रति दिन धाम में पहुचकर खास ध्यान रख रहे है , वैसे तो नगर पालिका परिषद ने पूरे मेला क्षेत्र में खास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए अपने अधिकारियों और कर्मचारियो की तीन शिप्ट में डियूटी लगाया हुआ है , पेयजल की भी विशेष व्यवस्था किया है , लेकिन खास बात ये है कि दूर दराज से आने वाले दर्शनार्थी जो माँ के धाम तक पैदल नंगे पांव चलकर मंदिर तक पहुचते है , उन रास्तों पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल अपने कर्मचारियो से विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है , आज अष्ठमी के दिन पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल विन्ध्याचल पहुँचकर अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता सहित कई अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मेला क्षेत्र के बरतर तिराहे से निरीक्षण प्रारंभ करते हुये विंध्याचल के सदर बाजार , चिकान टोला , नयी वीआईपी , पुरानी वीआइपी सहित कई स्थानों का पैदल ही स्थलीय निरीक्षण किया , उन्होंने कहा कि यात्रियों के चलने वाले स्थानो पर कर्मचारी बोरिया लेकर गिरे हुये कचरे को उठाते रहे , जिससे मार्ग में सफाई व्यवस्था बरकरार रहे , दर्शनार्थियो को चलने में कोई दिक्कत न हो , गंगा घाटो पर बनाये गये अस्थायी चेंजिंग रूम की सफाई और पर्दे को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मेला दो दिनों का और शेष बचा है , इसीलिए सफाई व्यवस्था पर लगातार विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है , उसके बाद नपाध्यक्ष ने नाव पर बैठकर अखाडा घाट से दिवान घाट तक घाटो की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया , गंगा के घटते जलस्तर को देखते हुये बेरिकेटिंग को दुरुस्त करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया ,