मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त व पुलिस अधीक्षक वनरात्र मेला को लेकर हो रहे कार्यो का निरीक्षण किया
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र मेला के लिए शासन और प्रशासन की ओर से चल रहे तैयारियों का आज जायजा लेने मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र पूरे दल बल के साथ मन्दिर पहुँचकर पैदल निरीक्षण करते हुए कोतवाली मार्ग , पक्काघाट गली , जयपुरिया गली , पुरानी व्हीआईपी , न्यू व्हीआईपी , हवन कुण्ड स्थल , मुण्डन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया , मन्दिर व आसपास में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए लगने वाले बैरिकेटिंग वगैरह को चेक किया , मण्डलायुक्त ने कहा कि सबसे अधिक काम कोतवाली मार्ग पर बाकी है जहां अधिक ध्यान देने की ज़रूरत है , जयपुरिया गली कि तरफ से दर्शनार्थियों का आवागमन भारी संख्या में होती है , 24 की रात्रि में लगी बलिया खोल दे , जिससे आवागमन बाधित न हो , गंगा नदी में मजबूत व जाल युक्त बैरिकेटिंग लगाए तथा ध्वनियंत्रो व बोर्ड इत्यादि लगाकर बूढ़े , बीमार व छोटे बच्चों को पानी के अंदर जाकर स्नान न करे ऐसा अनुरोध किया जाय , पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें सुरक्षा व्यवस्था के साथ यह भी ध्यान बनाये रखने की आवश्यकता है कि किसी स्थानीय को किसी प्रकार के असुविधा का सामना न करना पड़े , निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल , पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति , नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह , क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय , अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अंगद गुप्ता , प्रोजेक्ट मैनेजर , ऐई पीडब्लूडी सुशील कुमार मौर्य और भी कई लोगों मौजूद रहे ,