मिर्ज़ापुर मंडलायुक्त व जिला अधिकारी सहित कई अधिकारियों ने डाॅ अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि
मिर्ज़ापुर मंडलायुक्त व जिला अधिकारी सहित जनपद के कई अधिकारियों ने डाॅo भीमराव अम्बेडकर की 132वी जयंती पर दी श्रद्धांजलि , डाॅ अम्बेडकर के 132वीं जंयती के अवसर पर मण्डलायुक्त ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि संविधान निर्माता भारत रत्न डाॅ भीमराव अम्बेडकर के 132वीं जंयती के अवसर पर आयुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 व अपर आयुक्त प्रशासन रमेश चन्द्र सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने डाॅo अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी , तो वही कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल सहित अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा डाॅ अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी , समारोह को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि डाॅ भीमराव अम्बेडकर संवैधानिक एवं सामाजिक न्याय के पक्षधर थे , उन्होने समाज में व्याप्त कुरीतियो को समाप्त करते हुये लोगो को एक समान अधिकार के साथ जीने का अवसर प्रदान किया हैं , उन्होने कहा कि भारत रत्न डाॅ अम्बेडकर का भारतीय संविधान को बनाने में बड़ा योगदान रहा हैं , अंग्रेजी शासन के बाद सभी की यह चिंता थी कि विविध धर्म, जाति वाले विशाल भारत देश को एकजुट करके किस तरह से चालाया जायेगा परन्तु आजादी मिलने के बाद डाॅ भीमराव अम्बेडकर के नेतृत्व वाले संविधान निर्माता टीम के द्वारा जो संविधान बनाया गया उसमें सभी को बराबरी का सम्मान, अधिकार व न्याय दिलाने का उल्लेख किया गया , भारत देश का यह संविधान दुनिया के सबसे बड़ा लोकतांत्रिक संविधान हैं ,