मिर्ज़ापुर भारी बारिश के बीच पालिका के लोग जलभराव वाले सड़कों पर निभाते रहे विभाग की जिम्मेदारी
मिर्ज़ापुर में कल बीती रात हुए बारिश में नगर क्षेत्र में जगह जगह जलभराव को देखते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने इलाकों में पहुँचकर जल निकासी कराया , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल जैसे हर मौसम में जनता के बीच पहुचते रहते है , उसी तरह उनके विभाग के लोग भी उनके नकसो कदम पर चलते हुए , बीती रात भारी बरसात के बीच अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता अपने कर्मचारियो के साथ कई जलभराव वाले इलाकों में पहुँचकर जलनिकासी करवाते हुए लोगो को राहत दिया , जिसमे नटवा तिराहे , पटेंगरा नाला , रेहड़ा , बुंदेलखंडी सहित कई स्थान शामिल है , भारी बारिश के बीच रात में पालिका अध्यक्ष के विभागीय लोग जनता के मुसीबत को दूर करने के लिए रात भर लगे रहे , नही तो यही नटवा तिराहा ओवर ब्रिज , पटेंगरा नाला पर थोड़े से बरसात में ही जलजमाव के कारण लोगो की गाड़िया फस जाया करता था , आवागमन बाधित जाता था , लेकिन कल रात पालिका द्वारा सेक्शन मशीन से जलनिकासी कराते रहे , भीषण बरसात के बावजूद लोगो को राहत देने के लिए , पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल के विभाग के लोग रात भर अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सड़को पर जलनिकासी कार्य को करते रहे , दूसरी ओर भारी बारिश से कई इलाको में अमृत योजना के कार्य की वजह से सड़को पर गड्ढा हो गया , ऐसे सड़को पर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी पहुच कर लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गढढे वाली जगह पर बैरिकेटिंग कराया , अधिशासी अधिकारी ने जलजमाव वाले इलाकों में नालियों की सफाई के लिए निर्देश दिया , तो वही लोगो से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया ,