मिर्ज़ापुर बुढेनाथ मन्दिर महंत का अनशन खत्म नपाध्यक्ष ने वैकल्पिक नाली और सीवर डालने का दिया निर्देश
मिर्ज़ापुर बुढेनाथ मन्दिर पर बुद्धवार को हुए भारी बारिश की वजह से मंदिर के अन्दर जलभराव हो गया था , जिससे नाराज मंदिर महंत और अन्य लोग अनशन पर बैठ गए थे , जब कि पालिका के अधिशासी अधिकारी अपने पूरी टीम साथ मंदिर पर पहुचकर देर रात तक नालियों की सफाई वगैरह कराते रहे , लेकिन महंत द्वारा अनशन समाप्त नही किया गया था , मंदिर के कपाट को बन्द कर दिया गया था , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल अपर जिलाधिकारी से वार्ता के बाद जलजमाव रोकने के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता को वैकल्पिक नाली और सीवर डालने का निर्देश दिया , मंहत के अनशन पर बैठने की सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ला धरने पर बैठे महंत और अन्य लोगो से वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने के लिये चौबीस घंटे का समय मांगा था , पालिका अध्यक्ष और अपर जिलाधिकारी के वार्ता के बाद समस्या का समाधान आखिर निकाला , अपर जिलाधिकारी ने मन्दिर के महंत को नपाध्यक्ष के आश्वासन से अवगत कराया , की नगर पालिका अध्यक्ष ने पालिका अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता को वैकल्पिक नाली और सीवर डालने का निर्देश दिया है , अपर जिलाधिकारी की वार्ता के बाद मन्दिर के महंत और अन्य लोगो ने अपना अनशन समाप्त किया , मन्दिर के महंत ने मन्दिर का कपाट खोल कर महादेव की अर्चन-पूजन के बाद मूर्ति को पुनः उनके स्थान पर स्थापित किया , पालिका द्वारा उठाये गये इस कदम से अपर जिलाधिकारी मन्दिर के महंत सहित अन्य स्थानीय लोगो ने नपाध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया , इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि भारी बरसात के कारण देश के बड़े शहरों में भी जलजमाव की समस्या उतपन्न हो जाती है , बुढेनाथ मंदिर में भी भारी बरसात के कारण बारिश का पानी मंदिर में प्रवेश कर गया था , जिसको देखते हुए रात में ही अधिशासी अधिकारी को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान किया गया था , दो दिनों से लगातार मन्दिर जाने वाले रास्तो के नालियों की गहरी सफाई भी करवाई गयी है , जलजमाव के स्थायी समाधान के लिये वैकल्पिक नाली और सीवर डालने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है ,