मिर्ज़ापुर पड़ोसी जनपद प्रयागराज में जर्जर इमारत का एक हिस्सा गिरने से 5 की मौत कई घायल
मिर्ज़ापुर के पड़ोसी जनपद प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के हटिया इलाके में आज बारिश की वजह से जर्जर इमारत का एक हिस्सा जमीदोज हो गया , मकान का हिस्सा गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मलवे में दबकर 5 लोगो की मौत होने की सूचना मिली है , जब कि मालवा में दबने से 8 लोग घायल हो गए है , पुलिस और आस पास के लोगो द्वारा राहत और बचाब कार्य जारी है , बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से जर्जर इमारत का एक हिस्सा गिर गया , लोग मलबे में दब गये , सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जहा उनका इलाज किया जा रहा है , पुलिस प्रशासन के कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद है , मलबा हटाकर और लोगों की तलाश की जा रही है , क्यों कि कुछ और लोगों के दबने की भी आशंका जताया जा रहा है ,