मिर्ज़ापुर पड़री में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी सहित दो आरोपी गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर पड़री पुलिस ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी सहित दो आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा , थाना पड़री क्षेत्र के ग्राम वर्जी मुकुंदपुर के तालाब में एक व्यक्ति की हत्या कर बोरे में बाध कर शव फेक दिया गया था , पुलिस अधीक्षक 'संतोष कुमार मिश्रा' द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना पड़री को निर्देश दिये थे , उक्त निर्देश के अनुक्रम में पड़री पुलिस द्वारा जांच कर साक्ष्य के आधार पर मृतक का नाम आदित्य कुमार उर्फ डोले पुत्र स्व0 मेढीलाल निवासी भरमोहनी थाना भदोही जनपद भदोही पाया गया , पुलिस जांच के दौरान प्रकाश में आया कि मृतक आदित्य कुमार की पत्नी चन्दा देवी द्वारा प्रेम प्रसंग के कारण अपने प्रेमी सोनू पुत्र रामबली निवासी बनकट थाना सुरियावा व अन्य के साथ मिलकर अपने पति की हत्या किया गया था , मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त सोनू व अभियुक्ता चन्दा उपरोक्त को थाना पड़री क्षेत्र से गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा ,