मिर्ज़ापुर पेड़ से लटका कर युवक की पिटाई मामले में तीन गिरफ्तार आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क
मिर्ज़ापुर थाना ड्रमंडगंज क्षेत्र के महोगढ़ी गांव में बीते दिनों मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को रस्सी से बांधकर पेड़ के सहारे उल्टा लटका कर बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया , वैसे तो घटना 3 दिसम्बर की है , मोबाइल चोरी के आरोप में कुछ दबंगो द्वारा युवक को उल्टा पेड़ से लटका कर तालिबानी सजा दी गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा हैं, वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए पुलिस ने युवक की माँ से तहरीर लेकर मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया , जब कि चौथा आरोपी गैर जनपद का होने की वजह से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है , अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओपी सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, शेष एक आरोपी दूसरे जनपद का है जो घर छोड़कर भागा हुआ है, उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गयी है , जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर लिया जाएगा, इनकी अवैध सम्पत्ति को चिन्हित कर कुर्क और ध्वस्त कराया जायेगा,