मिर्ज़ापुर पुलिस उप महानिरीक्षक, मण्डलायुक्त, पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने नवरात्रि मेला की ड्यूटी में लगे अधिकारियों का ब्रीफिंग किया
मिर्ज़ापुर जनपद में प्रसिद्ध विंध्याचल मां विन्ध्यवासिनी देवी, कालीखोह व अष्टभुजा धाम में मध्य रात्रि से चैत्र नवरात्रि मेला प्रारम्भ हो गया , मां विन्ध्यावासिनी देवी का दर्शन पूजन करने के लिए स्थानीय दर्शनार्थियों के साथ-साथ विभन्न जनपदों, व प्रदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माँ के दर्शन पूजन कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए यहां आते है , दर्शनार्थियों की सुरक्षा में डियूटी में तैनात पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों के साथ आज पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी.सिंह, मण्डलायुक्त विन्ध्याचल डॉ0 मुथुकुमारसामी बी पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन’ व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन सैमफोर्ड पब्लिक स्कूल नवरात्रि मेला को निर्बाध एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया , सम्पूर्ण मेला व्यवस्था के नोडल अधिकारी ‘नितेश सिंह’ अपर पुलिस अधीक्षक नगर को बनाया गया है ,