मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक ने ज्ञानवापी मामले के निर्णय को ध्यान में रखते हुए किया रूट मार्च
मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने आज ज्ञानवापी मामले के आये निर्णय को ध्यान में रखते हुए , शांति एवं कानून व्यवस्था बनायें रखने के मद्देनजर नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ रूट मार्च किया , नगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पुलिस अधीक्षक ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनायें रखने के लिए लोगो से अपील किया , रूट मार्च के दौरान व्यवसायी , आमजन सहित विभिन्न धर्मावलम्बियों से संवाद करते हुए बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा अराजकता फैलाने अथवा साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास किया जायेगा तो उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेजा जायेगा , अदालत के फैसले का सम्मान करते हुए जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण बनायें रखें , सुऱक्षा के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ जनपद मिर्ज़ापुर-वाराणसी सीमा पर बार्डर पर चेकिंग भी की जा रही है , साथ ही सभी थाना प्रभारी निरीक्षक , थानाध्यक्ष , चौकी प्रभारीगण द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र में रूट मार्च करते हुए सतर्क दृष्टि रखी जा रही है ,