मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक ने एक बार फिर चलाया तबादला एक्सप्रेस 316 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल का तबादला
मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक अभिननन्दन ने एक बार फिर जनपद के थानों पर तैनात कांस्टेबल और हेड-कांस्टेबल का बड़ी संख्या में तबादला कर दिया, लगातार जनपद की कानून व्यवस्था को सुधारने में लगे मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक अभिननन्दन द्वारा इस बार बीती देर रात तबादला एक्सप्रेस में 316 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल का तबादला कर दिया ,