मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील बूथों को लेकर अभी से कसी कमर
मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से कमर कस संवेदनशील बूथों और मतदान केंद्रों निरीक्षण करना शुरू कर दिया है , पुलिस अधीक्षक ने आज थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील बूथ व मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय अकोढ़ी का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से वार्ता किया , उसके बाद ग्राम पंचायत गोड़सर पाण्डेय, वि.ख.छानवें का निरीक्षण कर पैदल गश्त किया, इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, वाचक पुलिस अधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक चुनाव सेल, थाना प्रभारी विन्ध्याचल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें ,