मिर्ज़ापुर पालिका परिषद की टीम विभिन्न मुहल्लों में जाकर स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक किया
मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद की टीम पालिका के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देशों से नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में जाकर स्वच्छता के प्रति विस्तारक यंत्र से लोगो को जागरूक करने का कार्य किया गया , प्रदेश सरकार के शासनादेश का पालन करते अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने नगर के गणेशगंज , मुकेरी बाजार , गुड़हट्टी , धुंधीकटरा , नबालक तबेला , त्रिमोहानी , घण्टाघर , पेहटी का चौराहा पर ध्वनी विस्तारक यंत्रों से लोगो को जागरूक किया , टीम ने दुकानदारों से साफ-सफाई के लिए बाहर डस्टबिन रखने के साथ दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण न करने की हिदायत भी दिया , टीम ने दुकानदारों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक न रखने की हिदायत दिया , इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने कहा कि टीम द्वारा विगत कई दिनों से लोगो को जागरूक किया जा रहा है , सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर टीम द्वारा दुकानदारों को हिदायत दी जा रही है , प्रतिबंधित पॉलीथिन रखने वाले कई दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही भी की गयी है , टीम द्वारा कई दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण न करने को लेकर भी आगाह किया गया है , फिर भी अगर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया जाता है तो पालिका प्रशासन द्वारा कार्यवाही भी की जायेगी ,