मिर्ज़ापुर पालिका के EO ने बिहार से दर्शन करने आयी पैरालाइज दर्शनार्थी को अपने वाहन से भेजा
मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद विन्ध्याचल नवरात्र मेला में सिर्फ सफाई व्यवस्था , पेयजल व्यवस्था ही नही देख रहा है , बाहर से दर्शन पूजन करने आने वाले वृद्ध , पैरालाइज , लाचार दर्शनार्थियो को दर्शन पूजन में हर प्रकार के सेवाभाव से मंदिर तक पहुचाने में उनके दर्शन कराने भी पूरा सहयोग कर रहा है , आज बिहार से दर्शन करने आयी एक महिला पैरालाइज दर्शनार्थी जो व्हीलचेयर से धीरे धीरे मंदिर की ओर दर्शन करने के लिए आगे बढ़ रही थी , नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता द्वारा देखते ही अपने सरकारी वाहन से उतरकर पैरालाइज दर्शनार्थी को अपनी बोलेरो से मंदिर तक दर्शन करने के लिए भेज दर्शन करने में भी मदद किया , शारदीय नवरात्रि में अष्टमी के दिन माँ विंध्यवासिनी का दर्शन करने बिहार से आये एक परिवार की पैरालाइज महिला को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने अपने वाहन पर बैठाकर महिला को दर्शन-पूजन कराने में मदद करने की सराहनीय कार्य की चर्चा विन्ध्य क्षेत्र में आम हो गयी है , साथ ही बिहार से आये दर्शनार्थी परिवार ने काफी खुशी जाहिर की और धन्यवाद भी ज्ञापित किया ,