मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष हजारो घरों तक पानी पहुचाने के लिए दो बड़े नलकूप का किया उदघाटन
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल लगातार अपने पालिका क्षेत्र में जनता से जुड़ी हर समस्या का हल निकालने के लिए लगातार प्रयास करते आ रहे है , उसी क्रम में चेतगंज और शिवपुर वार्ड के हजारो घरों तक पानी पहुचाने के लिए , पालिका के अधिकारियों , सभासदों एवं स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी में दो बड़े नलकूप का उदघाटन किया , पालिका अध्यक्ष ने कहा कि चेतगंज वार्ड में 7.5 MH और शिवपुर वार्ड में 15 MH पावर का बड़ा नलकूप चालू होने से दोनों वार्डो के हजारो घरों में पानी पहुँचने लगेगा जिससे पानी की समस्या दूर हो जाएगी , सरकार द्वारा हर-घर नल योजना के तहत पानी की समस्या को दूर करने के लिए बड़ी योजना के द्वारा बड़ा प्रयास किया जा रहा है , पाइप लाइन बिछाने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है , वार्डो में पहले से ही बोरिंग और मिनी नलकूप , बडे नलकूप लगवा कर नगर क्षेत्र में पानी की समस्या को खत्म किया गया है , लोगो से अपील है कि जल ही जीवन के सिद्धांत पर पानी का इस्तेमाल करे दुरुपयोग न करे , इस मौके पर सभासद पति लाल जी वर्म , सभासद जाहिद अख़्तर , अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता , जलकल अभियन्ता सुधीर वर्मा , क्षेत्र वासी सहित पालिका के और भी लोग मौजूद रहे ,