मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने हर-घर तिरंगा अभियान के दूसरे दिन तक 20 हजार झंडे वितरण किया
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने हर-घर तिरंगा अभियान के दूसरे दिन आज अनगढ़ वार्ड में पैदल यात्रा करते हुए वार्ड के लोगो को झंडा वितरण किया , तो वही 38 वार्डो में उनके टीम द्वारा दूसरे दिन शाम तक लगभग 20 हजार झंडे लोगो के घर घर जाकर वितरण किया जा चुका था , आज़ादी के अमृत महोत्सव पर हर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिये नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल अपने सभी सभासदों एवं पर्यवेक्षकों की टीम के साथ मैदान में स्वंयम तो उतरे ही है , साथ ही हर वार्ड में टीम द्वारा वितरण हो रहे झंडे की पल पल की रिपोर्ट भी ले रहे है , पालिका अध्यक्ष हर हाल में हर घर पर तिरंगा फहरता देखना चाहते है , आज दूसरे दिन अनगढ़ वार्ड में पद यात्रा करते हुए लोगो के घर तक झंडा वितरण का मोर्चा संभाला , पहले दिन यानी कल महन्त शिवाला वार्ड में झंडा वितरण किये थे , वही पालिका की टीम सुबह से शाम तक नगर के विभिन्न वार्डो में देश के 75वे वर्षगांठ अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिये हर घर झंडा लेकर पहुच रही है , लोगो मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है , लोग झंडा पाते ही अपने घरों और दुकानो पर तुरन्त झंडा लगा रहे है , वही नपाध्यक्ष ने बताया कि 12 अगस्त की शाम तक सभी अड़तीस वार्डो में लगभग चालीस हजार झण्डा हर घर पहुँचा दिया जायेगा , आज झंडा वितरण के दौरान सभासद पति राकेश यादव के साथ कई भाजपा कार्यकर्ता और वार्ड पर्यवेक्षक की पूरी टीम मौजूद रही ,