मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने डेंगू मरीजों को नारियल पानी इलेक्ट्रॉल कीवी फल वितरित किया
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज मंडलीय हॉस्पिटल में पहुच डेंगू वार्ड में भर्ती डेंगू मरीजों का हाल जाना , भर्ती मरीजो और तीमारदारों से मुलाकात कर उनकी समस्या को सुनते हुए , उनके स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी खान पान जैसे नारियल पानी , इलेक्ट्रॉल , कीवी फल , डेंगू मरीजों को वितरित किया , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल से मुलाकात के दौरान कुछ मरीजो ने दर्द और लीवर में दिक्कत को लेकर अपनी समस्या को बताया , तत्काल पालिकाध्यक्ष ने डेंगू वार्ड के प्रभारी डॉ०सुनील सिंह से इन मरीजो का बेहतर इलाज करने के साथ इनकी समस्याओं पर भी ध्यान देने के लिये निर्देशित किया , निरीक्षण के दौरान रूम नंबर इक्यावन के पास साफ-सफाई न होने की शिकायत तीमारदारों द्वारा की गयीं , जिसको गम्भीरता से लेते हुए ड़ेंगू वार्डो में सफाई व्यव्यस्था तत्काल दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया , इन मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि आज जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजो और तीमारदारों से मिलकर उनकी समस्या सुनी गयीं , डेंगू वार्ड प्रभारी डॉ०सुनील सिंह को इन मरीजो के बेहतर इलाज और ध्यान देने को लेकर निर्देशित किया गया है , ड़ेंगू वार्ड में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सम्बंधित को निर्देश दिया गया है , डेंगू में लाभ देने वाले फल को मरीजो को मेरे द्वारा वितरण भी किया गया , ड़ेंगू और संचारी रोगों के रोकथाम के लिये उत्तर-प्रदेश सरकार जिला प्रशासन और पालिका प्रशासन द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है , जिला अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में बेहतर इलाज मरीजो का किया जा रहा है , नगर के लोगो को ड़ेंगू और संचारी रोगों को देखते हुये सावधानी बरतनी होगी , ये मच्छर साफ पानी मे ही पनपते है , इसीलिए घर की छतों और आस-पास पानी को इक्कठा न होने दे , इस मौके पर सोहन श्रीमाली , सभासद राजेश सोनकर , गौरव ऊमर , रविकर सिंह पटेल , लवकुश दुबे , रुद्रेश सिंह के साथ और भी लोग मौजूद रहे ,