मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने एकता दिवस पर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने एकता दिवस पर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को भरुहना सरदार पटेल चौराहे पर सरदार पटेल विचार मंच और अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पहुचकर पूर्व गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 147वे जयंती पर श्रद्धांजलि दिया , आज एकता दिवस के अवसर पर भरुहना सरदार पटेल चौराहे पर उनकी प्रतिमा पर भव्य पुष्पार्चन समारोह का आयोजन किया था , नपाध्यक्ष ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पार्चन और नमन करते हुये लौहपुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी , कार्यक्रम आयोजकों ने नपाध्यक्ष को अंगवस्त्र और मोमेन्टो देकर सम्मानित भी किया , इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश के आज़ादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी , इसके साथ कई रियासतों का विलय कर राष्ट्र का एकीकरण करने में भी अमुल्य योगदान दिया था , उनके योगदान को कभी भी भुलाया नही जा सकता देश उनकी जयंती को एकता दिवस के रूप में आज मना रहा है , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश मे सबसे ऊंची प्रतिमा बनवाकर देश को एकता का संदेश दिया है , इस मौके पर संरक्षक लाल बहादुर सिंह , मेजर कृपाशंकर सिंह , हरिशंकर सिंह , जगदीश सिंह पटेल , राजेन्द्र शास्त्री , सहित तमाम और भी लोग मौजूद रहे ,