मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने आज दो वार्डो में पानी की समस्या को किया हल नलकूप का किया उदघाटन
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आज मंगलवार की शाम पालिका परिषद के अधिकारियों और सभासदों एवं स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी में नगर के दो वार्डो में बड़े नलकूप का उदघाटन किया , जानकारी के अनुसार संगमोहाल वार्ड और बरौंधा इन दोनों वार्डो में पानी की बड़ी समस्या को लेकर वार्ड के नागरिकों द्वारा पानी की किल्लत को देखते हुये , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल से उनके भ्रमण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने शिकायत की थी , जिसे गम्भीरता से लेते हुते पालिका अध्यक्ष ने पालिका अधिकारियों से निरीक्षण कराया कि दोनो वार्डो में बड़े नलकूप लगने से क्षेत्रवासियों के पानी की समस्या दूर होगी , स्थानीय निवासियों की मांग पर पालिका अध्यक्ष ने दोनो वार्डो में बड़े नलकूप का आज उदघाट्न कर क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान कर दिया , इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि पानी की समस्या को लेकर वार्ड भ्रमण के दौरान स्थानीय नागरिकों द्वारा नलकूप लगाने की मांग की गयी थी , स्थानीय निवासियों की मांग पर नलकूप की सौगात दी गयी है , दोनों वार्डो में बड़े नलकूप लग जाने से पानी की समस्या का निदान हुआ है , अक्टूबर महीने में भी छः बड़े नलकूप लगने से पानी की समस्या दूर हुईं है , इन वार्डो के लोगो को पानी की किल्लत का सामना अब नही करना पड़ेगा , इस मौके पर सभासद वीरेन्द्र तिवारी , सभासद मो० हलीम , ज्ञान चन्द गुप्ता , विनोद शंकर पाण्डेय , नितिन विश्वकर्मा , मनोज दमकल सहित बड़ी संख्या में और भी लोग मौजूद रहे ,