मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकर जनता हित में कई मांग किया
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल इन दिनों जनता की समस्या को लेकर पिछले कई दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए है , पालिका अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करते हुए जनता के लिए दो प्रमुख मांग किया , जिसमे मुख्य रूप से मिर्ज़ापुर प्रयागराज राजमार्ग-76 के चौड़ीकरण के साथ ही लोकल दर्शनार्थियो को अष्ठभुजा टोल प्लाजा से होने वाली असुविधा के बारे में मंत्री जी को अवगत कराते हुए बताया कि माँ विंध्यवासिनी , काली खो एवं अष्टभुजा देवी के दर्शन करने जाने वाले दर्शनार्थियो के हित के लिए अष्टभुजा टोल प्लाजा को थोड़ा आगे बढ़ाने की मांग को लेकर पत्रक सौपा , नपाध्यक्ष ने मंत्री जी को बताया कि पूर्व में भी इस मांग को लेकर हम आपको पत्रक सौपे थे , जिस पर केंद्रीय मंत्री ने पालिका अध्यक्ष को जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया है , नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल आज दोपहर पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तर मौर्या के साथ दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से जनपद की यही दोनों समस्या को लेकर खास मुलाकात किया , नपाध्यक्ष ने इससे पूर्व में भी दिल्ली जाकर मिर्जापुर की इस समस्या को लेकर भारत सरकार के मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर पत्रक सौपा था , नपाध्यक्ष ने कहा कि मिर्ज़ापुर-प्रयागराज राजमार्ग संख्या-76 के चौड़ीकरण से लोगो को आवागमन में सुविधा मिलेगी साथ ही समय की भी बचत होगी , अष्ठभुजा टोल प्लाजा के मन्दिर के समीप होने एवं मंगलवार को माँ विंध्यवासिनी , माँ काली खोह एवं माँअष्ठभुजा देवी मन्दिर के त्रिकोण करने वाले मिर्जापुर के हजारों लोकल दर्शनार्थियो के साथ-साथ भदोही एवं वाराणसी से भी भक्तों का आवागमन होता है , टोल प्लाजा के मंदिर के पास होने के कारण लोकल दर्शनार्थियो को असुविधा का सामना करना पड़ेगा एवं टोल टैक्स देने को लेकर आये दिन विवाद की स्थिति भी उत्पन्न होगी , इसीलिए जनहित और भक्तों की आस्था को ध्यान देखते हुये टोल प्लाजा को थोड़ा आगे बढाया जाये , केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नपाध्यक्ष द्वारा की गयीं इस मांग पर विभागीय जांच के बाद कार्यवाही करने का भरोसा भी दिया है ,