मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष कुएं में गिरे युवक के यहा शोक प्रकट करने पहुचे लोगो ने जाली लगवाने की किया मांग
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज विन्ध्याचल के बंगाली चौराहा के रहने वाले दुर्गा वर्मा और गुलाब राम के घर पहुचकर परिजन से मुलाकात कर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट किया , दरसल पिछले सप्ताह कुएं में गिरने से अलग अलग परिवार के रहने वाले इन दोनो युवकों की मौत हो गयी थी , दुःखद खबर सुनकर पालिका अध्यक्ष काफी आहत हुए थे , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल से वहा मौजूद स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित कुएं पर जाली लगवाने की मांग किया , लोगो ने बताया कि आस पास के छोटे_छोटे बच्चे वहां जाकर खेलते है , बच्चों के लिए काफी खतरा बना रहता है , भविष्य में और कोई दुर्घटना न घटे इसके लिए लोगो ने उक्त कुएं पर जाली लगवाने के लिए पालिका अध्यक्ष से मांग किया , जिसको गम्भीरता से लेते हुए , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर कुएं को जाली से बंद करने के सम्बन्ध में बात किया , इस दौरान शिवपुर सभासदपति लाल जी वर्मा , ग्राम प्रधान बबलू यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ,