मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष की हर वार्ड में जय जयकार तीन दिनों में 6 बड़े नलकूप का वार्डो में दिया सौगात
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल का हर वार्ड में हो रहा है जय जयकार , वजह भी है क्यों कि बीते तीन दिनों के अन्दर छः बड़े नलकूप का अलग अलग वार्डो में शिलान्यास कर जनता के पीने की पानी की समस्या को हल करने के लिए छः बड़े नलकूप का सौगात देते हुए उदघाट्न कर दिया , पालिका अध्यक्ष ने कहा जो वादा वार्ड भ्रमण के दौरान हमने जनता से किया था , एक जनसेवक के रूप में उसे ही निभा रहा हु , पालिका अध्यक्ष ने पिछले तीन दिनों में चेतगंज , शिवपुर वार्ड , उसके बाद रमईपट्टी वार्ड के सोनकर बस्ती और कंतित वार्ड के दूधनाथ तिराहे पर लोकार्पण किया , उसी क्रम को आज आगे बढ़ाते हुए दक्षिणी सबरी और मकरी खोह वार्ड में दो बड़े नलकूपों का उदघाटन किया , आज नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल पालिका के अधिकारियों , सभासदों एवं स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी में दक्षिणी सबरी वार्ड के लाठी गली मोड़ और मकरी खोह के इमलहा स्थित विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय के पास बड़े नलकूप का उदघाटन किया , तीन दिनों के भीतर नगर क्षेत्र में छः बड़े नलकूप लगने से इन वार्डो में पानी की बड़ी समस्या से वार्डवासियों को जल्द ही निजात मिल जाएगा , नपाध्यक्ष ने बताया कि वार्ड भ्रमण के दौरान स्थानीय नागरिकों द्वारा नलकूप लगाने की मांग किया गया था , अपने किये हुए वादे को निभाते हुए जनता की सेवा कर रहा हूँ , इस मौके पर सभासद संजय चौरसिया , राम यादव , अली मोहमद गब्बर व चन्दन जायसवाल , हर्ष राठौर के साथ भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहित स्थानीय लीग मौजूद रहे ,