मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष 40 हजार तिरंगा झंडा वितरण के बाद अपने घर पर स्वंयम फहराया झंडा
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल नगर क्षेत्र के 38 हजार घरों के लिए 40 हजार तिरंगा झंडा सभसदो पालिका कर्मचारियो और पर्यवेक्षक की टीम द्वारा वितरण के बाद आज अपने घर पर स्वंयम तिरंगा झंडे को फहराया , साथ ही लोगो से तिरंगा झंडे को अपने घरों पर लगाने के लिए अपील भी किया , आज़ादी के 75वे वर्षगांठ के अमृत महोत्सव पर भारत सरकार ने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर-घर तिरंगा फ़हराने के लिए लोगो से अपील किया था , जिसको देखते हुए नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल नगर पालिका क्षेत्र में 40 हजार झंडों को वितरण कराया , ताकि सरकार द्वारा किये गए अपील पर हर घर तिरंगा लगाया जा सके , उसी क्रम में पालिका अध्यक्ष ने आज सुबह अपने घर पर तिरंगा फहरा कर आज़ादी के वीर सपूतों को याद किया , इस मौके पर नपाध्यक्ष ने नगर की जनता से अपील किया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव में आज से ही आप सभी लोग शामिल हो जाये , नगर पालिका द्वारा दिए गए झंडों को अपने घरों व प्रतिष्ठानों लगाकर इस अमृत महोत्सव के खुशी में शामिल हो और आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुये वीर सपूतों को नमन कर उंन्हे श्रद्धांजलि दे ,