मिर्ज़ापुर पहुचने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव का मड़िहान विधायक ने किया जोरदार स्वागत
मिर्ज़ापुर में आज भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के पहुचने पर रेलवे स्टेशन पर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अरुण सिंह के ट्रेन से उतरते ही जोरदार स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया , दरसल आज भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह नवरात्र के सातवें दिन माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में दर्शन पूजन करने के लिए दिल्ली से मिर्ज़ापुर ट्रेन मार्ग से पहुचे , मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आने से पहले ही मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल , भाजपा जिलाध्यक्ष , सहित हजारों कार्यकर्ता उनके आने का इन्तेजार करते रहे , जैसे ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ट्रेन से बाहर उतरे मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने तमाम कार्यकर्ताओ के साथ जोरदार स्वागत करते हुए फूल मालाओं से भर दिया , उसके बार उनका काफिला सीधे विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में पहुचकर , माँ का विधिवत दर्शन पूजन कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर कई अन्य कार्यक्रमो में भाग लिया ,